प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कोटद्वार की ओर से आयोजित किया गया शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कोटद्वार कंडारी कॉलोनी द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 लोगों में रक्तदान किया।संस्था की ओर से रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाखा संचालक बीके ज्योति ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से आप तीन लोगों का जीवन बचाते हैं। केवल एक इंसान ही दूसरे जरूरतमंद इंसान को रक्तदान कर सकता है। इसका अन्य कोई विकल्प नहीं है। ईश्वर प्रदत्त कृपा ही आपको इस पुण्य निष्काम कर्म हेतु प्रेरित करती है। यही प्रभु प्रदत्त निष्काम भाव है जो हमें सिखाता है कि “मैं मन का स्वामी हूं, मैं साक्षीभाव हूं, ईश्वर का अंश हूं, मैं चेतना हूं, मैं जो कुछ सोचता हूं वही बनता हूं”। यही ईश्वर का सबसे बड़ा प्रसाद है।
इस अवसर पर समाजसेवी गिरिराज सिंह रावत, दलजीत सिंह, विजय कुमार माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में रक्तदान दाता और प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य मौजूद रहे।