वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अर्णव और अंशुल वर्मा ने बाजी मारी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध , भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित प्रांतीय वैदिक गणित मेला 2025 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि कृषि मंडी समिति पौड़ी के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, प्रधानाचार्य रानीपुर लोकेंद्र अंथवाल प्रतियोगिता पर्यवेक्षक कुमाऊं संभाग निरीक्षक सुरेशाननंद जोशी एवं प्रतियोगिता के प्रांत संयोजक दिनेश भट्ट जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात प्रांत संयोजक दिनेश भट्ट के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड के 14 संकुलों से आए 180 छात्र छात्राओं बाल, किशोर, तरुण वर्ग की वैदिक गणित प्रश्नमंच, गणित प्रदर्श, गणित प्रयोग एवं गणित पत्रवाचन में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता परिणामों के क्रम में बाल वर्ग वैदिक गणित प्रश्नमंच में अर्णव वर्मा, ईशान सिंह एवं अंशुल वर्मा गणित पत्रवाचन में अहाना धीमान, प्रयोगात्मक में आरव ओर गणित प्रदर्श में आरोही गोयल, आस्था सैनी, सोनाक्षी सेमवाल प्रथम स्थान पर रहे। किशोर वर्ग की वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में अंशुल वर्मा, कुलवंशी, प्रियांश वर्मा गणित पत्रवाचन में कुशाग्र राठौर, गणित प्रयोगात्मक में अनमोल रावत, गणित प्रदर्श में नंदिनी चौधरी, आकृति गोयल, राधिका सेमवाल ने किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग की वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में धीरेन्द्र , अंशु तिवारी, धर्मेंद्र गंगवार, गणित पत्रवाचन में रिया, गणित प्रयोगात्मक में यश अग्रवाल और गणित प्रदर्श में स्वाति, अंशु और वंशिका चौधरी ने तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन सत्र में विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ० विजयपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि विद्याभारती की संस्कार युक्त शिक्षा छात्र छात्राओं में संस्कार, सहयोग, समर्पण और अनुशासन का अमृत ज्ञान देती है तथा ज्ञान, ध्यान, धैर्य और परिश्रम इन चारों मूल बिंदुओं को अपनाने हेतु प्रेरित करती है ताकि प्रत्येक छात्र छात्रा राष्ट्रहित के ध्येय के साथ कार्य कर सके। अंत में प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन आचार्य रोहित बलोदी ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक एवं मूल्यांकर्ता के रूप राजकीय डिग्री कॉलेज कोटद्वार के प्रो० डॉ० अजय सिंह, प्रो० डॉ० पवन भट्ट, मनीष बिष्ट, संतोष सिंह नेगी, राहुल सिंह, नमन भटनागर उपस्थित रहे। इस अवसर पर 14 संकुलों के प्रतिभागी छात्र छात्रा, संरक्षक आचार्य, संभाग निरीक्षक गढ़वाल नत्थीलाल बंगवाल, आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, प्रांतीय प्रतियोगिता टोली के सदस्य योगराज सिंह, अमित खरे, प्रदीप चौहान, संजय गुप्ता, तेज प्रकाश , प्रतियोगिता प्रमुख प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह नेगी, त्रिवेंद्र चौहान, नीरज अग्रवाल, राजेश चौहान एवं विद्यालय प्रबंध समिति एवं आचार्य वृंद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *