अवैध वसूली व धोखाधड़ी करने वाला 25 हजार का ईनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

यमकेश्वर तहसील के सरकारी खाते से की थी 11,17,027/- रुपये की धोखाधड़ी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। अवैध वसूली व धोखाधड़ी करने वाला 25 हजार का ईनामी अपराधी व कुख्यात गैंग के फरार चल रहे सरगना को पुलिस ने कई राज्यों में दबिश देने के बाद पटना से धर दबोचा। अपराधी पहचान छुपाकर गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल रहा था।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 20.11.2023 को  सुधा डोभाल, तहसीलदार यमकेश्वर द्वारा थाना यमकेश्वर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि तहसील यमकेश्वर के सरकारी खाता संख्या-11XXXX8017 की चैक बुक सीरीज-7X8 से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 13 कूटरचित चैक विभिन्न खाता धारकों के खातों में लगाकर 11,17,027/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी हैं। इसके बाद शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना यमकेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी की गयी। काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त उक्त का बिहार में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। अभियुक्त काफी शातिर किस्म का ठग है,जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपना नाम और अपने ठिकाने तथा मोबाइल नम्बर बदल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ₹ 25,000/- का ईनाम घोषित* किया गया।

पौड़ी पुलिस ने अभियोग उपरोक्त में गैंग लीडर गोरे लाल यादव उर्फ दीपक कुमार उर्फ गोरखा, निवासी-ग्राम हुसेना मेदनी चौक, थाना जिला लखीसराय, बिहार को कदमकुवा थाना, पटना बिहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध बिहार के कई थानों में हत्या, जबरन वसूली जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है अभियुक्त का पेशा लोगों को डरा धमकाकर जबरन वसूली करना है। बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर अपराधी को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

*पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष यमकेश्वर  उमेश कुमार
2. प्रभारी सीआईयू कमलेश शर्मा
3. अपर उपनिरीक्षक अहसान सीआईयू
4. अपर उपनिरीक्षक मुनेश थाना यमकेश्वर
5. आरक्षी संजीव थाना यमकेश्वर
6. आरक्षी अमरजीत साइबर सेल
7. आरक्षी अरविन्द राय साइबर सेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!