प्राध्यापकों और एनसीसी कैडेट्स ने निरोग रहने के लिए किया योगाभ्यास
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय और IHMS कॉलेज कोटद्वार में ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में समस्त एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा योगाभ्यास में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। जिसमें प्रचार्या डॉ. जानकी पंवार, शारीरिक विभाग के डॉ. हीरा सिंह एवं एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।
इसी उपलक्ष्य में एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान योग दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं सभी कैडेट्स को अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास शामिल करने के लिए प्रेरित किया।
IHMS कॉलेज कोटद्वार में ईडी अजयराज नेगी के मार्ग दर्शन में कॉलेज के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने योग किया। सभी ने समाज को निरोग रखने के लिए छात्र छात्राओं के माध्यम से योग को घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।