अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने लिया योग से निरोग रहने का संकल्प

 

मालवीय उद्यान में बच्चों की योग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर योग का माध्यम से समाज को निरोग करने का संकल्प लिया।

मालवीय उद्यान में आयोजित योग दिवस का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग का मानव जीवन में बहुत महत्व है। क्योंकि इसका संबंध मनुष्य के शरीर और मन को स्वस्थ रखने से संबंधित है। प्राचीन काल से ही ऋषि मुनियों द्वारा योग किया जाता रहा है। उन्होंने लोगों से योग को घर घर तक पहुंचाने की अपील की।

इस अवसर पर विभिन्न योग समितियों ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में  सुनीता रावत ने प्रथम,  अनीता देवी ने द्वितीय और बिनोती देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  बालक वर्ग में प्रथम प्रियांशु कुमार , द्वितीय अभय कुमार,  तृतीय वरुण कुमार , बालिका वर्ग में जूनियर में सनम, प्रिया , कामिनी,  जूनियर वर्ग बालक में सार्थक कंडवाल, अश्वेत कुमार , रौनक कुमार तथा सीनियर पुरुष वर्ग में विपुल उनियाल, सत्यनारायण नौटियाल और शिव सिंह ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी विजय भाटिया, युवा भारत के जितेंद्र काला,  किसान सेवा समिति के चंद्र किशोर रायसवाल,  गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अर्थवाल ,  श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ जेपी ध्यानी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,  महिला मोर्चे से सुनीता कोटनाला,  उषा असवाल, बीना रावत, अरुणा पुंडीर,  कमलेश, राकेश मोहन ध्यानी , शशि भूषण अमोली, जेपी काला, सत्यनारायण नौटियाल, विनोद धूलिया, उपजिधिकारी सोहन सिंह सैनी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!