एमकेवीएन स्कूल ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

 10वीं में अपूर्वा शर्मा व इशिका नेगी ने 97 प्रतिशत एवं 12वीं में हिमांशु नेगी ने 94 प्रतिशत अंक लाकर किया विद्यालय टाॅप

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी के छात्र-छात्राओ द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

 सीबीएसई बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिमांशु नेगी (विज्ञान वर्ग) ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जबकि नुपुर बिष्ट (वाणिज्य वर्ग) ने 94 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिपाली नेगी (विज्ञान वर्ग) ने 93 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि हिमानी (विज्ञान वर्ग) तथा रिषभ डबराल (कला वर्ग) ने 92.4 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर संयुक्तरूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इशिका मित्तल (वाणिज्य वर्ग)  ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर पाँचवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राओ का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसी क्रम में ललित मोहन जोशी (विज्ञान वर्ग) तथा स्वाति बलूनी (कला वर्ग)  ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मोहित कुमार (विज्ञान वर्ग) ने 91 प्रतिशत तथा गरिमा लखेड़ा (कला वर्ग) एवं शुभम रावत (विज्ञान वर्ग) ने 89 प्रतिशत, प्रांजली थपलियाल (विज्ञान वर्ग) 88 प्रतिशत, हिमानी (कला वर्ग) एवं खुशी (विज्ञान वर्ग) 87.4 प्रतिशत, दिव्यांशी रावत (विज्ञान वर्ग) 87 प्रतिशत, खुशबू कुकरेती (विज्ञान वर्ग) 85 प्रतिशत व साक्षी रावत (विज्ञान वर्ग) एवं प्रेरणा पडेलिया  83 प्रतिशत, प्रियांशु बिष्ट व कनिका रावत 82.2, सुजल रावत (विज्ञान वर्ग) 81.4 प्रतिशत, प्रतिभा कुकसाल एवं तृप्ति रावत (कला वर्ग) ने 81 प्रतिशत तथा आर्दश देव सिंह 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कक्षा 10वीं के अपूर्वा शर्मा एवं मोहित रावत द्वारा विज्ञान विषय में 100 में से 100 एवं इशिका नेगी ने कम्पयुटर साइंस में 100 अंक प्राप्त किए।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएँ दी व साथ ही बच्चों को आगे भी अपने जीवन में प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।  विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मंयक प्रकाश कोठारी ’भारतीय,  विद्यालय की शिक्षा निदेशिका  सिंधू कोठारी, प्रशासनिक निदेशक  विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल एवं समस्त शिक्षको ने छात्र-छात्राओ के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!