शतप्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार का 10वीं व 12वीं कक्षा (सत्र 2023-24) का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।
उत्कृष्ट विद्यार्थियों में कक्षा 10वीं में आदित्य धूलिया 96ः प्रतिषत अंकों के साथ प्रथम स्थान, पीयुष 94ः प्रतिषत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा हर्षिता रावत 93.2ः प्रतिषत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही कक्षा 12वीं में संजना 85ः प्रतिषत अंकों साथ प्रथम, अंषिका 79ः द्वितीय एवं कृतिका 78ः प्रतिषत के तृतीय स्थान पर रहे ।
विद्यालय की ¬प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएँ दी व भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्षन करने की प्रेरणा दी। साथ ही विद्यालय प्रबन्धन व समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी।
विद्यालय की ¬प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएँ दी व भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्षन करने की प्रेरणा दी। साथ ही विद्यालय प्रबन्धन व समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी।
कक्षा 10वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम का विवरण निम्न प्रकार से है-
1- आदित्य धूलिया – 96ः
2- पीयुष – 94ः
3- हर्षिता रावत – 93.2ः
4- अभिषेक रावत – 92.2ः
5- अंजनी धस्माना – 91.2ः
6- हर्षिता नेगी – 90.4ः
7- तमन्ना भदूला – 90ः
8- लक्की नेगी – 89.2ः
9- सौम्या – 88ः
10- स्नेहा भट्ट – 88ः
11- दिव्यदर्षिनि – 87.6ः
12- इषिका – 87ः
13- सक्षम – 86.8ः
14- तरूण – 86.2ः
15- कुमकुम – 86ः
16- तन्नू – 85ः