10वीं में विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कोटद्वार के ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल गाड़ीघाट, कोटद्वार का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सोमवार को सीबीएसई का कक्षा दस का परिणाम घिषित हुआ। इसमें ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के कुल 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
छात्रा प्राचिता ने सर्वाधिक 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉप किया। जबकि पावनी नेगी (96.4) दूसरा और षिवम ध्यानी (96) तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल रहे।
सोमवार को सीबीएसई का कक्षा दस का परिणाम घिषित हुआ। इसमें ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के कुल 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
छात्रा प्राचिता ने सर्वाधिक 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉप किया। जबकि पावनी नेगी (96.4) दूसरा और षिवम ध्यानी (96) तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों की सूची में शामिल रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा गौड़ ने बताया कि उक्त छात्रों के अलावा रिद्धिमा नेगी ने 95.4 प्रतिशत, नव्या ने 95, अदिति पटवाल ने 94.4, स्वाति तड़ियाल ने 94, शौर्य रावत ने 93.4, अश्लेषा राज ने 93.2, स्वर्णिमा रावत ने 93, पार्थ धस्माना ने 92, निष्ठा रावत ने 92 और स्वर्णिका ध्यानी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉप सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।