रिखणीखाल पुलिस ने नहीं सुधर रहे अपराधी पर गैंगस्टर लगाकर किया जिला बदर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर रिखणीखाल पुलिस ने लगातार आपराधिक घटनाओं में सक्रिय रहने वाले एक अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर उसे जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। को विभव सैनी ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के किए आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लक्ष्मण सिंह , निवासी-ग्राम देवियोंखाल, थाना-रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल जो कि जनपद में लगातार नशे के कारोबार में सक्रिय था और सुधरने का नाम नही ले रहा था के विरुद्ध उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा 3 (क) की कार्यवाही कर अभियुक्त को छः माह के लिये जिला बदर (तड़ीपार) की कार्यवाही की गई है। अब अभियुक्त 06 माह तक जनपद पौड़ी की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।