श्री सिद्धबली मंदिर में आया था, नदी में चला गया नहाने
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । नदी खोह नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मेरठ के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शास्त्री नगर मेरठ निवासी दोशु पुत्र सुधीर कुमार, उम्र 24 वर्ष श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। दर्शन करने के बाद वह खोह नदी में नहाने के लिए चला गया। गहरे पानी में नहाते हुए वह डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी से बाहर निकाला और राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । बताया के मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।