42 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट

लोगों ने भट्ट के कार्यकाल की सराहना की, उनके आगामी स्वस्थ जीवन की कामना की

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट  विद्मा भारती की 42 वर्ष की सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। लोगों ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें भाव भीनी विदाई दी।

विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह का  विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल , सह प्रबंधक  प्रकाश चंद देवरानी, महेश चंद पांडे, प्रधानाचार्य  कुंज बिहारी भट्ट व उनकी धर्मपत्नी कांति भट्ट ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इसके पश्चात प्रकाश चंद देवरानी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक ने अपने विचार व्यक्त किया एवं उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए आगे उनसे मार्गदर्शन की अपील की और उनके स्वस्थ भविष्य की कामना की। उनके सेवाकाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप आगे भी सेवानिवृत्ति के बाद अपने अनुभवों से विद्यालय का मार्गदर्शन करते रहेंगे और उनके स्वस्थ सुखी जीवन की कामना भगवान से की।  तत्पश्चात विद्यालय के संरक्षक  कांता प्रसाद जी ने उनके वालयकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक के रूप में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने स्वयं अनुशासन एवं स्वच्छ चरित्र को आदर्श मानते हुए आगे विद्या भारती के आदर्शों पर काम करना प्रारंभ किया । तत्पश्चात  रिद्धि भट्ट द्वारा उनके सेवानिवृत्ति की अवसर पर हिंदी की कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किया इसी के साथ राकेश मोहन सुंदरलाल ने  कुंज बिहारी भट्ट जी के अनुशासित प्रिय जीवन को आगे भी इसी तरह व्यतीत करते हुए अपने शुभेच्छा प्रदान की और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की कार्यक्रम के अंत में कुंज बिहारी भट्ट जी ने अपने अनुभवों को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की अनेक विकट सेवाओं को साझा करते हुए विकट परिस्थिति में भी अनेक दायित्व को निभाते हुए 42 वर्ष की सेवा को पूरा करने के अवसर पर अपने अनुभवों को साझा किया अपने अनुभव साझा करते हुए वह भावनात्मक रूप से अपने विद्या भारती के आदर्शों को जिनमे ज्ञान सिंह वह स्व श्यामलाल जी को याद करते हुए भावुक हो गए इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें अंग वस्त्र व पुष्प कुछ के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट की गई तथा प्रबंध समिति की ओर से उन्हें इस अवसर पर उपहार भेंट किये गये । इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्षद कुलदीप सिंह रावत, सौरभ नौटियाल ,  निर्मल केमनी प्रधानाचार्य, मनोज कुकरेती प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर,  चंदन नकोटी प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह इंटर कॉलेज कोटद्वार,  प्रदीप नौटियाल प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर जानकी नगर और  कैलाश बेदी, रोहित बलोदी, अनिल कोटनाला,  प्रदीप नौटियाल, विमल द्विवेदी, मनीराम शर्मा,  भुवनेश भट,  जयप्रकाश केषटवाल,  राकेश मोहन सुंदरियाल,  विकास पंत आदि एवं आचार्य आचार्य परिवार उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का संचालन आचार्य  अशोक कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!