राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ साप्ताह शुरू, हुई अनेक प्रतियोगिताएं
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वावाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ साप्ताह शुरू हो गया। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार की अध्यक्षता में मंगलवार को मेहंदी, पोस्टर , रंगोली, सामान्य ज्ञान, निबंध , वाद विवाद और काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम इंदिरा बी एड प्रथम सेम, द्वितीय रागिनी प्रभाकर बीएससी चतुर्थ सेम, एवं नंदिनी सक्सेना बीएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम गौरव बी ए चतुर्थ सेम, वैशाली रावत एम ए चतुर्थ सेम द्वितीय एवं शिखा गौड़ बी ए चतुर्थ सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम सुजल वर्मा बीजेएमसी चतुर्थ सेम, द्वितीय आंचल बी एड प्रथम वर्ष ,तृतीय शीतल पोखरियाल बीए द्वितीय सेम ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नंदिनी गुप्ता बी काम चतुर्थ सेम,द्वितीय पल्लवी लखेड़ा बीएड द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान निधि बी एड प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा नेगी एमए द्वितीय सेम, द्वितीय शिवम बलोदी बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान अनुराग बडोनी बीएड प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम ऑंचल ध्यानी बीएससी चतुर्थ सेम, द्वितीय वैशाली रावत एम ए चतुर्थ सेम व प्रज्ज्वल बिष्ट बीकॉम चतुर्थ सेम तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम सुजल वर्मा बीजेएमसी चतुर्थ सेम, द्वितीय अमन कोटनाला बीएड प्रथम वर्ष, तृतीय स्वाति ध्यानी एमएससी द्वितीय सेम तथा विपक्ष में प्रथम अभय जुयाल एमएससी चतुर्थ सेम, द्वितीय नितिन कोटनाला एम ए चतुर्थ सेम, तृतीय स्थान रिया कुकरेती एम ए चतुर्थ सेम ने प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में डॉ. सीमा कुमारी, डाॅ. श्वेता कुकरेती, डॉ. अंजू थपलियाल, डॉ. श्रद्धा आदि मौजूद रहे।