विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने 20 महिलाओं को बांटे गैस कनेक्शन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी भूषण ने अपने निजी पीडब्ल्यूडी कार्यालय में जनता की समस्या को सुना और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इस अवसर पर उन्होंने 20 जरूरतमंद महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री हर वर्ग हर जाति के लिए सोचते है और उनके लिए कार्य करते है । विधानसभा अध्यक्ष ने जनता को विश्वास दिलाया की केंद्र और राज्य सरकार जनता की सेवा के लिए हर समय हर संभव तरीके से कार्य कर रही है। कोटद्वार में जो भी विकास कार्य अभी चल रहे है या जो आगे आएंगे यह हमारी सरकार की ही प्रेरणा है । जो हमें जनता के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरणा देती है ।
इस अवसर पर अनिता आर्य , आशा , मनीष भट्ट , राज गौरव नौटियाल , दीपक लखेड़ा , कमल नेगी , जयदीप नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे ।