कोटद्वार महाविद्यालय के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित किया गया सेमिनार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोतर , महाविद्यालय कोटद्वार के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया कानून और नैतिकता के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमोहन शुक्ला ने पत्रकारिता कर रहे छात्र छात्राओं को एक अच्छे पत्रकार बनने के मूल मंत्र दिए।
मंगलवार को महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आयोजित सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के कोटद्वार प्रभारी श्री चंद्रमोहन शुक्ला ने छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभवों और पत्रकार के संघर्षों को बताते हुए कहा कि पत्रकार का काम तथ्य और सत्य को खड़ा करना है, पत्रकारिता की मित्रता सिर्फ सत्य से होनी चाहिए। आज नकारात्मक पत्रकारिता बढ़ती जा रही है, आखिर कोई घटना क्यों घटी इसकी जानकारी आमजन को मिलनी जरूरी है और समाज को जागरूक करना पत्रकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता के जरिए समाज जागरण का काम करता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से निर्भीक और सच्चाई की पत्रकारिता करने की अपील की।
सेमिनार में महाविद्याल की प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार, प्राध्यापक जनकनंदिनी, चक्रधर कंडवाल ने भी मीडिया कानून और नैतिकता के सेमिनार में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।