चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कोटद्वार महाविद्यालय के 09 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने स्वर्ण पदक देकर किया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कोटद्वार महाविद्यालय का दबदबा रहा। ऋषिकेश कैंपस में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कोटद्वार महाविद्यालय के 09 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉक्टर रिचा जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र विषय के हिमांशु, हिंदी विषय के पीयूष सुन्द्रियाल, संगीत विषय की सलोनी बलोनी, संस्कृत विषय की आंचल बिष्ट, समाजशास्त्र विषय की पूजा, रसायन विज्ञान विषय की हेमा रावत, जंतु विज्ञान विषय की इज़मा रेशम को स्वर्ण पदक प्रदान किया। जबकि स्नातक स्तर पर बीकॉम की शिवानी और बी. एड.की निशा बलूनी को स्वर्ण पदक दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्र-छात्राओं सहित पूरे महाविद्यालय को बधाई दी.. उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं साथ ही दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.. महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने पदक विजेता छात्र-छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दी..इस उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष और उल्लास का माहौल है
सभी विद्यार्थियों को शुभ कामनाओं सहित बधाई, गुरुजनों को सादर प्रणाम- अभिनंदन🙏🌹🌹🌹