थाना रिखणीखाल पुलिस टीम ने दबोचे , भेजा जेल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रिखणीखाल थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर नशा तस्करों को 116 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
रिखणीखाल थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि पूर्व में थाना बैरियर पर 13 प्लास्टिक के बैंग जिसमें 116.665 किलोग्राम अवैध गांजा भरा हुआ पकड़ा गया था। मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। एसएसपी पौड़ी के द्वारा तीनों पर 2500 प्रति ईनाम घोषित किया गया था।
इसके बाद एएसपी जाया बलोनी और कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टिंवने सर्विलांस की मदद तीनों आरोपी 1- तेजपाल, निवासी हरसिंहपुर कौडिया, कोटद्वार पौड़ी गढव़ाल। 2- मनीष, निवासी हरसिहंपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल । 3- संजय उर्फ संजू , निवासी हरसिंहपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया। बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, उ0नि0 लाखन सिहं -थानाध्यक्ष धुमाकोट, व0उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान , उ0नि0 कमलेश शर्मा – CIU कोटद्वार, अ0उ0नि हरीश चन्द्र -थाना रिखणीखाल, हे0कानि0 सुरजीत -थाना रिखणीखाल, हे0कानि0 68 नापु संतोष सिंह- CIU कोटद्वार, हे0कानि0 शशिकान्त त्यागी -CIU कोटद्वार, कानि0 397 नापु0 दीपक कुमार -कोतवाली कोटद्वार, कानि0 202 नापु राहुल फोर – CIU कोटद्वार, कानि0 411 नापु हरीश – CIU कोटद्वार, कानि0 आशीष विष्ट-CIU कोटद्वार शामिल थे।