राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स/रेंजर्स शिविर बिगनर्स कोर्स प्रारंभ

 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्य जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में प्रभारी प्राचार्य एम॰डी॰ कुशवाहा जी की अध्यक्षता में रोवर्स/रेंजर्स शिविर बिगनर्स कोर्स प्रारंभ हुआ।
रोवर्स/रेंजर्स कार्यक्रम में अन्य स्थानों से आए हुए विद्वतजन का योगदान सराहनीय है उन विद्वतजन के अंतर्गत सी॰डी॰ कंडवाल और केसर सिंह असवाल भारत स्काउट जिला सचिव पौड़ी,रहे।
भारतीय परंपरा के अनुसार सभी उपस्थित विद्वततजनों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। स्वागत अभिनंदन के पश्चात श्रीमती शांति रतूड़ी( जिला आयुक्त पौड़ी) एवं लखेड़ा जी के संयुक्त तत्वाधान में झंडा प्रार्थना (दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना) एवं झंडा गीत (भारत स्काउट गाइड झंडा ऊंचा सदा रहेगा) का गान किया गया ।
प्रभारी प्राचार्य एम डी कुशवाहा जी ने अपने मुखारविंद से सरल शब्दों में रोवर्स/रेंजर्स को नशे का दुष्परिणाम, धूम्रपान ,घातक कैंसर को उत्पन्न करने वाले रासायनिक पदार्थ ,जागरूकता केंद्र पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) द्वारा-कोटद्वार, देहरादून में, पर्यावरण स्वच्छता संबंधी वसुदेव कुटुंबकम की भावना ,नशा निवारण आवश्यक इत्यादि विभिन्न विषयों का बोध कराया। नशा संबंधी स्वरचित कविता की पंक्ति( नशे में पल बिताते हो जहन में विष मिलते हो_ _ के द्वारा स्पष्ट ज्ञात होता है। कि क्षणिक आनंद अनुभूति की प्राप्ति लेकिन वास्तव में घर, परिवार संपूर्ण रूप से विनाश होता है ।कुल दीपक बुझा सा प्रतीत होता है ।विध्वंस रूप घटित होता है । अतः इससे मुक्त होने का प्रयास करना हम सभी का कर्तव्य है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए सर्वप्रथम श्री सी डी कंडवाल जी द्वारा सरल ,सुबोध, शब्दों में व्याख्यान से रोवर्स/रेंजर्स को लाभान्वित किया गया। जिसका विषय कम्युनिकेशन (संचार)का अर्थ, दैनिक जीवन में प्रयोग, पुरुषार्थ, चतुष्टय (धर्म, अर्थ ,काम, मोक्ष )से अवगत कराया, अनुशासन सर्वोपरि, कम्युनिकेशन के अंतर्गत शब्द, समाचार ,संगीत आदि अनेक अनेक बिंदुओं पर विचार प्रस्तुत किए।
इसी श्रृंखला में श्री केसर सिंह असवाल (जिला सचिव पौड़ी) ने रोवर्स/रेंजर्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, सहिष्णुता ,आपत्ती में रोज रेंजर्स की एम भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा की सेवा ही सर्वोपरि है।
द्वितीय दिवस के द्वितीय सत्र में श्रीमती शांति रतूड़ी जी द्वारा अपने सुभाषित शब्दों के द्वारा अनुमान लगाना ,प्राथमिक चिकित्सा के गुण, धैर्य दूरदर्शी, दूरदर्शी सहगामी ,सेवा भाव आदि, गांठे बनाना ,पूर्व अर्थात प्रथम दिवसीय पठन-पाठन से संबंधित कार्य ,खेलकूद, तिकोनी पट्टी , पटिटयों के प्रकार जैसे घुटने की पट्टी, सिर की पट्टी ,छाती की पट्टी, सेंट जोन सीलिंग और कॉलर स्काउट के संपूर्ण विषयों का रोवर्स/रेंजर्स को पाठ पढ़वाया।
इसी क्रम में श्री रूप चंद्र लखेड़ा (जिला संगठन आयुक्त पौड़ी)ने अपने वक्तव्य में रोवर्स/रेंजर्स को स्काउटिंग आंदोलन की संपूर्ण कहानी, स्काउटिंग का संगठन ,सिद्धांत चिन्ह, सैल्यूट, बांया हाथ मिलाना, ऑनलाइन पंजीकरण ,यूआईडी बनाना का प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही साथ अपने अनुशासन ,सहजता, सेवा भाव , स्वावलंबन आदि बिंदुओं का रोवर्स/रेंजर्स का पाठ पढ़ाया।
इसी क्रम में पुलिस विभाग से सूरत शर्मा एवं श्री चंद्र सिंह पंवार उपस्थित रहे। जिसमें सूरत शर्मा (एस आई पुलिस) द्वारा अपने भाषण में रोवर्स/रेंजर्स एवं उपस्थित छात्र-छात्रा को नशे से संबंधी वार्ता, नशा प्रभावित परिवार,पुलिस को सूचना देना जिससे समय पर निवारण संबंधित काउंसलिंग (नशे को छोड़ना कम करना )सड़क पर रोड हादसे ,ट्रैफिक नियम ,साइबर अपराध आदि के विषय में बताया और गोपनीय जानकारी जैसे आधार नंबर ,पैन नंबर, ओटीपी आदि ना देना जैसी जानकारी दी।
मंच का संचालन एवं धन्यवाद डॉ॰ सुषमा भट्ट थलेड़ी एवं डॉ॰ जूनिष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इसके साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। इसके साथ ही सीनियर रोवर/रेंजर्स अभिषेक,पायल, शिवा,आशिया, बादल,क्षितिज, प्रियंका, अक्षांशी भट्ट आदि ने सहयोग दिया।
अंत में रोवर्स/रेंजर्स बिगनर्स कोर्स में प्रो॰ आशा देवी ,प्रो॰ पी॰एन॰ यादव, प्रो॰ अभिषेक गोयल ,डॉ भागवत रावत, डॉ सीमा कुमारी ,डॉ शोभा रावत, डॉ अमित गौड ,नेहा कुकरेती ,अंजलि, सुनैना एवं रोवर्स/रेंजर्स सदस्य डॉ अरुणिमा, डॉ श्वेता कुकरेती, हीरा सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!