राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल की ओर से आयोजित किया गया एनएसएस कैंप
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। स्वंसेवियो ने जागरूकता रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
प्राथमिक विद्यालय बायेला में आयोजित शिविर के तीसरे दिन के कार्यक्रम का कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भारती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिखणीखाल ब्लॉक के BDO नरेश चंद्र सुयाल उपस्थित रहे। उनके द्वारा समस्त ग्राम वासियों व स्वयंसेवकों को महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारियां प्रदान की गई ।
दोपहर भोजन के बाद से स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम सभा बयेला मल्ला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पे एक रैली निकाली गई । स्वयं सेवियों ने सभी ग्राम वासियों को भूर्ण हत्या नही करने और बेटी को बेहतर शिक्षा देने की अपील करने के साथ जागरूक किया। साय कालीन सत्र में स्वयंसेवको के द्वारा नुक्कड़ नाटक की तैयारी की गई ।