8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश का 01 नशा तस्कर गिरफ्तार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस व सीआईयू की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान नशा तस्कर भीम सिहं उर्फ सोनू निवासी मौहल्ला आलूवाला, कस्बा-थाना-हल्दौर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0 को 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का काम करता है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा -प्रभारी C.I.U, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, मुख्य आरक्षी 108 ना0पु0 उत्तम सिंह – C.I.U मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील
एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है , कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।