डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में सात विषयों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में शिक्षकों की शैक्षिक दक्षता को सुदृढ़ करने हेतु दिनांक 27 व 28 जून को दो दिवसीय विषयगत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रमुख विषयों — हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तथा प्राथमिक शिक्षा नर्सरी— के शिक्षकों को नवाचार और प्रभावी शिक्षण विधियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस कार्यशाला मैं उत्तराखंड जोन ‘ए’ के डी ए वी बलभद्रपुर कोटद्वार, देहरादून,बाजपुर, काशीपुर,हल्द्वानी के 46 शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनके निरंतर उन्नयन से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को नई शैक्षिक पद्धतियों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति व क्षेत्रीय अधिकारी का आभार जताया, जिनके सहयोग से यह कार्यशाला सफल रही।
प्रशिक्षण सत्रों का संचालन डीएवीसीएई के तत्वाधान से विशेषज्ञ प्रशिक्षकों तथा अनुभवी विषय शिक्षकों द्वारा किया गया। संदर्भदाता श्रीमती सारिका रावत, स्नेहलता कुकरेती, रीना बिष्ट, प्रीति नेगी,महेश चंद्र रावत,बबीता चौहान अनीता बिष्ट, प्रतिभा रावत, अनीता तोमर एवं शिवांगी रावत के द्वारा इस कार्यशाला में शिक्षकों को नई तकनीक,शिक्षण विधियों व शिक्षण के नवाचारों से अवगत कराया।
कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया और अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शैक्षिक गतिविधियों, मूल्यांकन पद्धतियों, पाठ्यक्रम योजना तथा कक्षा संचालन के आधुनिक तरीकों पर गहन चर्चा की।
कार्यशाला का समापन 28 जून को भव्य समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। स्कूल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पी सी पुरोहित ने शिक्षकों को प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि लाते हैं।