राजकीय इंटर कॉलेज अमोला ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विकास खंड द्वारीखाल के राजकीय इण्टर कॉलेज अमोला की ओर से विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूम,धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मंडल सिंह राणा द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई। एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता संजय प्रसाद भट्ट एवं ज्ञानेंद्र रावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास क्षेत्र द्वारीखाल के कर्मठ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी पूरे विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार और छात्र, छात्राओं की बड़ी सराहना की और अपने विचारों से अवगत कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों,छात्रों को पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार ने अपनी पत्रिका उत्तरायणी का विमोचन एवं सम्पादन संजय प्रसाद भट्ट, प्रवक्ता जीवविज्ञान एवं पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र,छात्राओं के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं के द्वारा विद्यालय वर्षिकोत्सव समारोह में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक एवं क्षेत्रीय लोक भाषा कार्यक्रमों की धूम मचाई गई। स्काउट गाइड के तहत प्रवक्ता जीवविज्ञान संजय भट्ट के द्वारा छात्र,छात्राओं को स्काउट गाइड से संबंधित गांठ बंधन कार्यक्रम समारोह में छात्रों द्वारा दिखाए गए। तथा वर्षभर होने वाली गतिविधियों का वाचन समारोह में किया गया, विद्यालय में उत्कृष्ट छात्र, छात्राओं, स्वच्छता अभियान के तहत अच्छे कार्य करने वाले छात्र,छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ जिसमें मंडल सिंह राणा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, राकेश सिंह प्रवक्ता संस्कृत ,कु० आरती, ज्ञानेंद्र सिंह प्रवक्ता रसायन, सुरेशानन्द सेमवाल प्रवक्ता अंग्रेजी, शशिभूषण सैनी प्रवक्ता भूगोल ,संजय प्रसाद भट्ट प्रवक्ता जीव विज्ञान, सहायक अध्यापक विनोद कुमार सचान,सीमा ग्रोवर,पंकज बिजलवान, हरीश चंद, संगीता रानी, दीपक सिंह, वरिष्ठ सहायक सुमन गौड़ कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे और समस्त विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में अहम भूमिका में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनता की गरिमामई उपस्थिति देखने को मिली जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप राणा, राजेंद्र सिंह राणा ग्राम प्रधान दाबड़, श्रीमती साधना विष्ट ग्राम प्रधान अमोला आदि उपस्थित रहे।