GIC कुंभीचौड़ के NSS शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

GIC कुंभीचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुरू

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया।

मंगलवार को रा०प्रा०वि० कुम्भीचौड़ में आयोजित शिविर का प्रधानाचार्य लखपतराज कुगशाल, पूर्व प्रभारी सुनील प्रकाश मधवाल, सुनीता साही पीटीए अध्यक्षा, जिला प्रभारी पारितोष रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर स्वयं सेवी छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागतगान, लक्ष्यगीत, संकल्प गीत के साथ सांस्कृ‌क्ति कार्यक्रमों की अनेक लोकनृत्य प्ररस्तुत किये गये।

इस मौके पर श्री सुनील प्रकाश मघवाल, ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवियों एवं समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी। उन्होनें स्वयं सेवियों को सम्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तथा स्वंय सेवियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। परितोष रावत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए एन०एस०एस० के साथ अनुशासन बनाने में विशेष जोर दिया विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने सभी मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों / शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सूबेदार दयानन्द भटट,  दलवीर सिंह रावत, अध्यापक  पदम सिंह रावत, मोहन धूलिया,  राजेन्द्र कुमार भण्डारी, कार्यक्रम अधिकारी, श्री प्रकाश चन्द्र सिंह बिष्ट सहायक कार्यक्रम अधिकारी, नीरज कुमार कमल, नैन्सी रावत,  मेहरवान सिंह रावत,  इस्लामुद्दीन,  सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन  राजेन्द्र कुमार भण्डार ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!