– हरियाणा, दिल्ली और यूपी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते मैडल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कोटद्वार डीएवी के छात्र छात्राओं का जलवा रहा। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन किया।
प्रतियोगिताओं के तहत डीएवी कोटद्वार के छात्र छात्राओं ने कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली में बैडमिंटन प्रतियोगिता, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन मधुबन करनाल में बॉक्सिंग प्रतियोगिता, डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद (गाजियाबाद) एथलेटिक्स प्रतियोगिता, डीएवी सी पी एस चंद्र नगर गाजियाबाद में वॉलीबॉल, डीएवी पी एस ब्रिज विहार गाजियाबाद में कबड्डी की प्रतियोगिता, डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन पानीपत में ताइक्वांडो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 गुरुग्राम में शतरंज प्रतियोगिता और डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल मेरठ (यूपी) में फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
बॉक्सिंग अंडर 14 (बालिका वर्ग) में ऐश्वर्या सिंह ने रजत पदक एवं अंडर 17 (बालिका वर्ग) में रितिका बडोला ने कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया।इसी श्रृंखला में विद्यालय की छात्रा दिव्या ने हाई जंप में रजत पदक हासिल किया ।विद्यालय के छात्र निर्मल जुयाल ने वूशू में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसी के तहत अंडर 19 (बालक वर्ग) में विनायक अग्रवाल एवं कार्तिकेय अग्रवाल ने कांस्य पदक हासिल किया। वॉलीबॉल की टीम अंडर 17एवं फुटबॉल अंडर 14 की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की स्पर्धा से छात्र-छात्राओं में अनुशासन, सद्भावना के साथ-साथ सहनशीलता, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य विकास होता है। साथ ही खेल जगत के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनका एवं विद्यालय गौरव भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि डी ए वी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता को खेल एवम् युवा मंत्रालय द्वारा मान्यता भी प्रदान की गई है।