– छत्तीसगढ़ में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर में कोटद्वार के स्वंसेवियों ने किया प्रतिभाग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। 2 जनवरी से 8 जनवरी तक स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सोमानी जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में लगे एनएसएस के राष्ट्रीय एकता शिविर में उत्तराखंड की टीम ने प्रतिभाग किया। टीम का नेतृत्व शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कण्वघाटी की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मंजु कपरवाण ने किया। टीम में टिहरी से सूरज रावत देहरादून से अमित भट्ट हरिद्वार से निशांत तिवारी देवांश पंवार सुरखेत से अर्चना अनुष्का जी जी आई सी कण्वघाटी से मीनल रावत कीर्ति धस्माना कुल आठ स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया तथा उत्तराखंड का परचम पेंटिंग में निशांत प्रथम रंगोली में कीर्ति द्वितीय, परिचर्चा में देवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त करके साथ ही सांस्कृतिक में दैणा होयां खोली का गणेशा नंदा राजजात,तथा अन्य गीतों पर नृत्य अपनी पारम्परिक परिधान में करके सबको अपनी संस्कृति से ओतप्रोत कर नृत्य करने के लिए प्रोत्साहित कर दिया सारा शिविर उत्तराखंड संस्कृति मय हो गया कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मंजु कपरवाण ने बताया एक दूसरे की संस्कृति को समझने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए इस शिविर से अच्छा माध्यम कुछ नहीं हो सकता। शिविर में स्वयंसेवियों ने योग, प्रोजेक्ट कार्य, सांस्कृतिक रैली, भ्रमण, बौद्धिक सत्र करियर काउंसलिंग में विभिन्न क्षेत्रों से आयें विषय विशेषज्ञों ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया जो बहुत ही अविस्मरणीय रहा।