कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया।
राजकीय इण्टर कॉलेज झण्डीचौड़ में आयोजित शिविर का बतौर मुख्य अतिथि अटल उत्कृष्ट इण्टर कॉलेज किशनपुरी के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती, एवं विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, एनएसएस इकाई के समंवयक पारितोष रावत, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली जी द्वारा मुख्य अतिथि श्री रमाकान्त कुकरेती जी एवं श्री पारितोष रावत जी का माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। अपने उद्धबोधन में श्री रमाकान्त कुकरेती जी ने स्वयंसेवियों को अनुशासन व कठिन परिश्रम को करने से भविष्य में होने वाली उन्नति के बारे में बताया गया। उन्हांेने बताया की अनुशासन ही वह एकमात्र साधन है, जिससे की अपने भविष्य को संवारा जा सकता है। इस अवसर पर शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवियों को नेशे से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में समझाया गया। इसी क्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल जी द्वारा स्वयंसेवियों को शिविर के माध्यम से जीवन में होने वाले लाभों के विषय में बताया गया उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से टीम वर्क, एक साथ काम करने की भावना उत्पन्न होती है एवं सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री नितिश कुमार जी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाली गतिविधियों के विषय में बताया।
इसी क्रम में श्री पारितोष रावत ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवियों से कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयं सेवियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही जीवन में कठिन परिस्थितियों से जूझने की समझ विकसित होती है एवं स्वयंसेवियों को सामूहिक रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आज के मुख्य अतिथियों ने एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के एनएसएस शिविर लगाने एवं समाज के लिए विशेष योगदान देने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार, हिमांशु द्विवेदी, अनिल सैनी एवं एमकेवीएन राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी मौजूद थे ।