60 हजार से ज्यादा मिल सकती है सैलरी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें दसवीं पास चालकों को नौकरी का मौका दिया है। आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। उसके पास हेवी मोटर ड्राइविंग का वैलिड लाइसेंस और तीन साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गिनती 16 फरवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा सभी वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, ड्राइविंग टेस्ट, प्रेक्टिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट के बेसिस पर किया जाएगा।
पे स्केल लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए प्रतिमाह।
ऐसे करें आवेदन :
आवेदन करने के लिए फार्म डाउनलोड करें। इसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ इस पते पर भेज दें :
मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, कानपुर
जीपीओ कंपाउंड, कानपुर, 208001, उत्तर प्रदेश।