JEE Mains 2024 सेशन 1 के लिए 5 सालों में हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

– एक ही परसेंटाइल पर 14,000 स्टूडेंट्स को मिलेगी AIR

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

दिल्‍ली।  JEE Mains एग्जाम का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा। देश में 299 शहरों और विदेश में 24 शहरों में एग्जाम के लिए सेंटर बनाए गए हैं। JEE Mains के पहले सेशन के लिए 14 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन आए हैं। इस साल अब तक सबसे ज्यादा 14 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। ऐसे में एक ही परसेंटाइल स्कोर पर करीब 13000 से 14000 स्टूडेंट्स तक हो सकते हैं। इसका मतलब कि एक ही परसेंटाइल स्कोर पर डेसिमल के बाद के अलग-अलग डिजिट्स के आधार पर इन स्टूडेंट्स की रैंकिंग तय की जाएगी।

एक ही परसेंटाइल पर AIR में होगा 13,000 से 14,000 तक का अंतर
पिछले सालों की तुलना में इस साल ज्यादा एप्लिकेंट्स होने की वजह से हर परसेंटाइल स्कोर पर 2000 से 3000 ज्यादा बच्चे हो सकते हैं। इसका मतलब है कि लगभग एक जैसे परसेंटाइल स्कोर पर ऑल इंडिया रैंक (AIR) में 13,000 से 14,000 तक का अंतर आ सकता है। 2023 में JEE Mains एग्जाम के दोनों में 11,60,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था और 11,13,000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। पिछले साल एक परसेंटाइल पर 11,300 रैंक तक का अंतर रहा।

वहीं, अप्रैल में होने वाले JEE Mains सेकंड सेशन के लिए स्टूडेंट्स 2 फरवरी से 2 मार्च के बीच आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में नए एप्लिकेशन करने वाले कैंडिडेट्स भी बढ़ेंगे।

‘बढ़ते कॉम्पिटीशन से परेशान न हों’
JEE एग्जाम से जुड़े एक्सपर्ट वीके शर्मा ने बताया कि JEE में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स के बढ़ते नंबर की वजह से कॉम्पिटीशन से परेशान न हों। JEE Mains की ऑल इंडिया रैंक के आधार पर कई इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे में काफी पीछे की रैंक होने पर भी एडमिशन मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!