– उत्तर प्रदेश के खरीदकर कोटद्वार में बेचते थे चरस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने 07 लाख रूपये कीमत की 01 किलो 390 ग्राम अवैध चरस के साथ यूपी के 02 शातिर नशा तस्करों को दबोच लिया। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देश पर जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर अमीर अहमद को 895 ग्राम अवैध चरस एवं हरेन्द्र को 495 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चरस को नजीबाबाद उ0प्र0 से खरीदकर लाते है जिसे वे कोटद्वार में और उसके आस-पास ऊँचे दामों पर बेचते है। (जिस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक जाँच की जा रही है)
*नाम पता अभियुक्तः-*
1-अमीर अहमद पुत्र अनीस अहमद, निवासी मोहल्ला मुगलशाह, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उ0प्र0।
2-हरेन्द्र पुत्र श्री राजेन्द्र, निवासी देवेन्द्र नगर कौडिया, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर यूपी।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ. अकरम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई कमलेश शर्मा – CIU, एसआई किशन दत्त शर्मा, एसआई दीपक पंवार समेत अन्य पुलिसकर्मी थे।