ऐसा फेंका वेब सीरीज का जाल, करोड़ों की लगाई चपत 

– डायरेक्टर बनकर  प्रोडक्शन कंपनी से की करोड़ों की ठगी

 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। वेब सीरीज बनाने को लेकर बिछाए गए जाल में देहरादून की एक प्रोडक्शन कंपनी फंस गई। ठगों ने कंपनी को सवा करोड़ रुपये की चपत लगा दी।  नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि  जेएसआर प्रोडक्शन हाउस बंगाली कोठी के पार्टनर तरुण सिंह  ने तहरीर दी। उनकी कंपनी उत्तराखंड के साथ देश-विदेश में फिल्म-वेब सीरीज व कई गाने रिकॉर्ड कर चुकी है। नवंबर 2021 में उनके पार्टनर जेद ने चंद्रकांत  निवासी मुंबई से मुलाकात कराई। तरुण हरिद्वार बाईपास रोड पर जेएसआर होटल के संचालक भी हैं । उसी होटल में आरोपी ने अपना परिचय बड़े फिल्म डायरेक्टर के तौर दिया। इसके बाद वह जनवरी 2023 में फिर मिला। उसने झांसा दिया, वह उनके प्रोडक्शन हाउस के जरिए उत्तराखंड में ‘फैशन स्ट्रीट’ वेब सीरीज बनाना चाहता है।

आरोपी ने झांसा दिया कि इस वेब सीरीज में 17 जाने-माने अभिनेता और कलाकार अभिनय करेंगे। इसके बाद चंद्रकांत ने कई बार पूरे होटल को बुक कराने के साथ फिल्म प्रोडक्शन के सारे सामान की भी बुकिंग कराई। ऐसा कई बार किया, लेकिन फिल्म रिकॉर्ड नहीं हुई।

इस प्रकरण में पीड़ित को सवा करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी। आरोपी चंद्रकांत का चेक तक बाउंस हो गया। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *