– सीएम धामी सरकार की सस्ती चीनी देने की तैयारी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फ्री राशन को लेकर एक और तैयारी की है। उत्तराखंड में अब 21 लाख परिवारों को फ्री राशन के साथ चीनी भी रियायती दर पर मिल सकती है। हर परिवार को प्रतिमाह 25 रुपये प्रतिकिलो की दर से दो किलो चीनी देने की योजना है। मंत्री रेखा आर्या ने कुछ समय पहले राशनकार्ड धारकों को रियायती मूल्य पर चीनी व नमक देने की घोषणा की थी। अब इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
वर्तमान में उत्तराखंड के 1.81 लाख से अधिक अंत्योदय परिवारों को प्रतिमाह 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से एक किलो चीनी दी जाती है। एनएफएसए के तहत करीब 12.10 लाख और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के 9.88 लाख राशन कार्ड धारकों को अलग-अलग दर पर केवल गेहूं, चावल और दाल मिल रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट तय करेगी कि सस्ती चीनी के दायरे में सभी राशन कार्ड धारकों को रखना है या फिर सिर्फ अंत्योदय व एनएफएसए कार्डधारकों को। साथ ही राज्य की वित्तीय स्थिति के आधार पर कैबिनेट चीनी मूल्य कम या कुछ ज्यादा भी कर सकती है।
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय कर रही है। अब रियायती चीनी पर भी जल्द निर्णय ले लिया जाएगा।