अवैध खनन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 3 ट्रेक्टर ट्राली सीज

कोटद्वार। पुलिस ने भी अब खनन माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। कोटद्वार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर अवैध खनन में संलिप्त 03 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जब्त कर सीज कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन सामग्री तस्करी करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या 1- AGQ 4730 (ट्रैक्टर ट्राली), 2- UP 20V 6088 (ट्रैक्टर ट्राली), 3- UP 20BQ 8814 (ट्रैक्टर ट्राली) में अवैध खनन होने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया जिसकी अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कोटद्वार को प्रेषित की गयी। अवैध खनन/तस्करी करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। टीम में उपनिरीक्षक प्रघुमन नेगी, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिहं, मुख्य आरक्षी चरण पंवार, आरक्षी गौरव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!