कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में  स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने वाला कार चालक गिरफ्तार

16 जनवरी को कार की टक्कर में हो गई थी अंजलि की मौत, तब से फरार चल रहा था कार चालक

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पुलिस ने गत 16 जनवरी को सनेह रोड़ कोटद्वार में युवती को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाले कार चालक की धर दबोचा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने पौड़ी जेल भेज दिया है।

कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि 16 जनवरी को अज्ञात वाहन द्वारा अंजली निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार की स्कूटी संख्या UK 15 D 2725 को टक्कर मार दी थी।  जिसमें युवती अंजलि की मृत्यु हो गई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-34/25, धारा-281/106 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला की गंभीरता को देखते हुए चालक की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने व पतारसी करने पर ये तथ्य प्रकाश में आए कि कार (XUV) नंबर UK 07BB 8700 द्वारा स्कूटी को टक्कर मारी गई। जो कि कपिल पुत्र कुशल पाल निवासी- सहन गली, थाना- नगीना, जिला- बिजनौर के द्वारा ड्राइव की जा रही थी।  जिसमें स्कूटी सवार युवती की मृत्यु हो गई थी और चालक टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। आज  अभियुक्त कपिल निवासी- सहन गली, थाना- नगीना, जिला- बिजनौर को सिंबलचौड कोटद्वार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।  उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर, कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक  दिनेश चमोली, उपनिरीक्षक  कमलेश शर्मा (सीआईयू), उपनिरीक्षक  पंकज तिवारी, अपर उपनिरीक्षक अहसान अली, मुख्य आरक्षी  वीरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!