IHMS के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पेपर प्रजेंटेशन के लिए 23 प्राध्यापक हुए सम्मानित

आईएचएमएस कालेज में आयोजित किया गया दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन, देश विदेश के करीब 93 शोधकर्ताओं ने अपने पेपर प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पेपर प्रजेंटेशन में प्रतिभाग करने के लिए आईएचएमएस के 23 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।

बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिवस समारोह का राजकीय महाविद्यालय पैठाणी के प्राचार्य प्रोफेसर वीके अग्रवाल ने शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आईएचएमएस कालेज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए शोध तारीफ के काबिल हैं। इस प्रकार के प्रयास से शिक्षकों को नई दिशा मिलती है, जो कि शिक्षा जगत और समाज के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजय राज नेगी, डायरेक्टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं (सेनि.), डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. अश्वनी शर्मा, पीआरओ नरेश थपलियाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह प्राध्यापक हुए सम्मानित-

दो दिवसीय सम्मेलन में पेपर प्रजेंटेशन के लिए आईएचएमएस के प्राध्यापक पंकज कुकरेती, सपना रौथाण नेगी, सुरेंद्र सिंह जगवाण, नवीन किशोर, प्रदीप भट्ट, ममता, सुबोध केष्टवाल, गुरदीप सिंह, अनुज नेगी, अनिल यादव, अजय आचार्य, सुप्रिया रतूड़ी, अमन रावत, आंचल शर्मा, अंकित कुकरेती, वंदना सैनी, बंदना नेगी, अनुराग सेमवाल, शगुन गहलौत, संदीप कुमार, नैनिका तिवारी, प्रवीन सिंह बिष्ट और राहुल गुसाईं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!