डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्र छात्राओं ने रोटरी क्लब कोटद्वार के साथ मशाल का स्वागत किया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । “38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘मौली’ और मशाल ‘तेजस्विनी’ का कोटद्वार में भव्य स्वागत किया गया।इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्र छात्राओं ने रोटरी क्लब कोटद्वार के साथ मशाल का स्वागत किया और मशाल के साथ राजकीय स्टेडियम कोटद्वार से बस अड्डा होते हुए झण्डा चौक तक पैदल मार्च किया।
राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर एवम मोली से मिलकर सभी छात्र छात्राओं में खेलों के प्रति उत्साह की भावना का संचार हुआ।
मशाल एवम शुभंकर का राजकीय स्टेडियम कोटद्वार मे स्वागत सीडीओ पौड़ी श्री गिरीश गुणवंत , एडीएम पौड़ी अनिल सिंह गर्ब्याल एवम स्पोर्ट्स अधिकारी श्री डुकलॉन जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कोटद्वार अध्यक्ष गुरुबचन सिंह, सचिव डी पी सिंह सदस्य रो o श्री ज्योति स्वरुप उपाध्याय जी, ऋषि ऐरन, विजय माहेश्वरी जी सीनियर , संजीव अग्रवाल जी, विजय माहेश्वरी जूनियर, अनिल कुमार भोला जी, अमित अग्रवाल, गोपाल बंसल, राजेश गुप्ता , मनीष अग्रवाल, वाई पी गिलरा, कुलदीप अग्रवाल, सचिन गोयल , लतिका गोयल, इंटरेक्ट क्लब अध्यक्ष दिशा गौड़ , सचिव आदित्य ध्यानी, प्रतिभा बिष्ट, ओजस रावत, मोर दुल बेमेटा, अध्यापिका सारिका रावत, स्वेता बिष्ट, अध्यापक विकास गुप्ता, पवनीश चंदोला जी , ऋतु त्यागी एवं अन्य उपस्थित रहे।