कीर्तन मण्डलियों के भजनों से राममय हो गया वातावरण

श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर हुआ भव्य आयोजन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। कण्वनगरी-कोटद्वार क्षेत्र के एकमात्र श्री राम मंदिर (शिवराम मंदिर) में, आज भगवान श्री राम जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी के प्रांगण में प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी एवं शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी के द्वारा भगवान श्रीराम की मूर्ति पर पुष्पांजिल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राण प्रतिष्ठा की वर्शगाँठ के अवसर पर भक्तजनों में गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। इस कार्यक्रम का उददे्श्य भक्ति के साथ-साथ भगवान श्री राम चन्द्र के सिद्धांतों को अपनाना भी है। शिवराम मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत श्री राम चन्द्र की स्तुति – ‘‘भयप्रकट कृपाला दीनदयाला’’, हनुमान चालीसा का पाठ तथा हनुमान अष्टक से शुरू हुई इसके उपरांत, क्षेत्र से आयी कीर्तन मंडलियों द्वारा भगवान श्री राम जी के सुन्दर भजनों को गाकर एवं अंत में श्रीराम जी की आरती गाकर कार्यक्रम को भव्य एवं भक्तिमय बना दिया।

कीर्तन मंडली की अध्यक्ष  सुशमा भट्ट, किरन देवी, गीता रावत, षषि रावत, धूपा देवी आदि के द्वारा भगवान श्री राम, षिव-पार्वती एवं माँ दुर्गा के गाये भजनों ने भक्तजनों को भक्तिमय कर दिया। यहां पहुँचे श्रद्धालुओं को सूक्ष्म जलपान के साथ प्रसाद भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर  सिन्धु कोठारी, विपिन जदली,  आरती कण्डवाल,  रेखा नेगी,  पुष्पा केष्टवाल, सरोज गुसाँई, राजकुमारी गुसाँई, मीनाक्षी देवी, सावित्री देवी, कृश्णा नेगी, प्रेमा गुसाँई, उर्मिला नेगी, भगवती बिश्ट, अनीता भण्डारी, पुश्पा देवी, अनीता गुसाँई, संतोशी बिश्ट, तारा देवी, जानकी भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!