टेबल टेनिस में अभिनव, अन्या, कबीर और अविका बने चैंपियन

डैफोडिल्स, नवयुग, डीएवी, एमकेवीएन और कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  द डैफोडिल्स स्टार स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का ग्रैंड फिनाले शानदार प्रदर्शन और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस पाँच दिवसीय आयोजन में कोटद्वार के सभी स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर, सीनियर, लड़के और लड़कियों की सभी श्रेणियों में कुल 1700 छात्रों ने चारों खेलों में प्रभाग किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।

विद्यालय के प्रबंधक शेखर उपाध्याय ने बताया कि वॉलीबॉल वरिष्ठ बालिका वर्ग में  डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल विजेता और  डीएवी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। वरिष्ठ बालक वर्ग में  एवीएन स्कूल विजेता  जबकि ,  डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। अंडर-14 बालिका वर्ग में  राइजिंग सन प्रथम और  श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल द्वितीय रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में नवयुग ने बाजी मारी जबकि स्कॉलर अकादमी उपविजिता रही।

कबड्डी प्रतियोगिता के वरिष्ठ बालक वर्ग में  एसजीआरआर विजेता और , नवयुग पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। वरिष्ठ बालिका वर्ग में  नवयुग पब्लिक स्कूल ने प्रथम और डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया अंडर-14 बालिका वर्ग में  डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी जबकि बलूनी पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रही। अंडर-14 बालक वर्ग में  स्कॉलर अकादमी पहले,  इंटर कॉलेज मोटाढांग दूसरे स्थान पर रही।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता – अभिनव रावत (एमकेवीएन), उपविजेता – अभिराज सिंह नेगी (कॉन्वेंट), अंडर-14 बालिका वर्ग में विजेता – अन्या रावत (एमकेवीएन), उपविजेता – प्रतीक्षा ठाकुर (डीएवी), वरिष्ठ बालक वर्ग में विजेता – कबीर (हेरिटेज), उपविजेता – नैतिक (हेरिटेज), वरिष्ठ बालिका वर्ग में विजेता – अविका (डीएवी), उपविजेता – सलोनी (ज्ञान भारती) रहे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 बालिका वर्ग में विजेता – रिधिमा (कॉन्वेंट), उपविजेता – संस्कृति (बलूनी पब्लिक स्कूल), अंडर-14 बालक वर्ग में विजेता – आदित्य रावत (कॉन्वेंट), उपविजेता – वंश रूडोला (डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल), वरिष्ठ बालिका वर्ग में विजेता – ईवा (डीएवी), उपविजेता – सुहानी पाटवाल (डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल), वरिष्ठ बालक वर्ग में विजेता – अरुण शर्मा (सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर), उपविजेता – वंश रावत (डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल) रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह भंडारी,  अर्जुन सिंह बिष्ट, चेयरमैन, द डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल) ,  नूतन बिष्ट (प्रधानाचार्य, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल),  सतीश चंद्र जोशी,  सूरज रमोला,  सतेंद्र रावत,  अभिषेक घिल्डियाल और डैफोडिल्स परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!