सिद्धबली शैक्षिक स्पोर्ट्स एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। श्री सिद्धबली सॉकर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कॉलेज मोटाधाक के खेल मैदान में श्री सिद्धबली शैक्षिक स्पोर्ट्स एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा कराया गया। जिसका फाइनल मुकाबले का उद्धघाटन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वर्तमान में शिक्षक राजेश रावत द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया । प्रतियोगिता में सिद्धबली क्लब ने पीजी कॉलेज कोटद्वार को 3–1 से परास्त कर लगातार दूसरी मर्तबा चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
निर्णायक रितिक नेगी की सीटी के पश्चात खेल प्रारम्भ हुआ पी जी कॉलेज कोटद्वार ने शुरुवाती क्षण में ही सूरज पुंडीर के गोल की बदौलत बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद सिद्धबली क्लब बदली रणनीति के साथ उतरी कप्तान साहिल रावत ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। उसके बाद अभिषेक रावत और दीपक रावत के गोल ने जीत पर मोहर लगा दी। विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत ने खिलाडियों को नव आगामी प्रतियोगिता नव वर्ष में होने वाली ऐतिहासिक गढ़वाल कप के लिए विजेता टीम को निरंतर अभ्यासरत रहने की हिदायत देते हुए दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की। मुख्य अतिथि निवर्तमान पार्षद ओर जिला बॉक्सिंग संघ सचिव कमल नेगी द्वारा संबोधन में आयोजकों के प्रयास की सराहना करी और दोनों ही टीमों की उज्वल भविष्य की कामना की। राजेश रावत द्वारा गोल कीपर वैभव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा उपविजेता एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान धीरेन्द्र कंडारी, भारत सिंह नेगी , सुरदीप सिंह गुसाईं, दिनेश रावत, जगमोहन रावत आदि मौजूद रहे ।