16 हजार बच्चों में ब्लूमिंग बेल के छात्र अभिनव ने पाया प्रथम स्थान

सिद्धबली बाबा वार्षिक  महोत्सव में ‘हमारी सनातन संस्कृति, हमारी धरोहर ‘ विषय पर आयोजित की गई स्कूल स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के छात्र ने सिद्धबली बाबा वार्षिक  महोत्सव में आयोजित की गई स्कूल स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अभिनव धूलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में कोटद्वार के विभिन्न विद्यालयों के 16000 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। श्री सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत ने अभिनव को पुरस्कृत किया।

ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल, गाड़ी घाट, कोटद्वार में, श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में श्री सिद्धबली मंदिर समिति एवं धर्म जागरण समन्वय द्वारा ‘हमारी सनातन संस्कृति, हमारी धरोहर ‘ विषय पर 23 नवंबर, 2024 को स्कूल स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उपनिषदों, वेदों, भारतीय संस्कृति, महाभारत एवं रामायण से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।   प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में विभाजित थी।  विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 एवं 10) से कक्षा 9 के सिमरन, आदित्य, एवं अग्रिम धूलिया, एवं कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से कक्षा 8) से कक्षा 8 के सार्थक एवं अभिज्ञान एवं कक्षा 7 के अभिनव धूलिया ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में अपना स्थान बनाया ।

6 दिसम्बर, 2024 को श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम चरण में शहर के विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के अभिनव धूलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय को तथा अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!