शहीद के परिजनों को मिले पूर्व मंत्री एसएस नेगी और मेयर हेमलता नेगी

– जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए थे गौतम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी  एवं नगर निगम कोटद्वार की प्रथम महिला महापौर हेमलता नेगी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) के घर पहुंचकर परिवार जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया, सांत्वना दी ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दुःख की इस घड़ी में परिवार जनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। पूर्व मंत्री नेगी जी ने कहा कि प्रदेश के रणबांकुरों ने जरूरत पड़ने पर सदैव देश की माटी के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है। हम इस पर गर्व करते हैं, वीरगति को प्राप्त हुए कोटद्वार, उत्तराखंड के लाल को नमन करते हैं।जिस वीरता के साथ भारतीय सैनिक देश के दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, उसी भावना के साथ पूरा देश सैनिकों के इस जज्बे को सलाम कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट जी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री बृजपाल नेगी जी, और कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे एवं परिवार जनों को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!