सिद्धबली न्यूज को हुए एक साल, यह रही उपलब्धि

सिद्धबली न्यूज के सभी सुधी पाठकों, दर्शकों और शुभचिंतकों को हमारा नमस्‍कार।

आज, सिद्धबली न्‍यूज चैनल और न्‍यूज पोर्टल को एक साल हो गया है। दो दिसंबर 2023 को जगतगुरु शंकराचार्य 108 श्री राजराजेश्‍वरानंद जी महाराज ने प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सिद्धबली धाम में चैनल और पोर्टल का शुभारंभ किया था। तब से हम निरंतर अपने समाचारों के माध्‍यम से जनता की सेवा कर रहे हैं।

गूगल के अनुसार भारत के 1 लाख 16 हजार दर्शकों के अलावा यूनाइटेट स्‍टेट में 60, नोरवे में 14 और आयरलैंड में 25 सुधी पाठक हमारी खबरों को रोजना पढ़ और चैनल को देख रहे हैं। समाचारों की विश्‍वसनीयता के लिए गूगल के सर्वे के अनुसार पाठकों द्वारा पोर्टल को 5 स्‍टार में से 4.2 स्‍टार की रेटिंग दी गई है। यह हमारे लिए सौभाग्‍य की बात है।

चैनल के एक सुधी दर्शक महोदय ने हमारी खबरों से प्रभावित होकर सुपर थैक्‍स के माध्‍यम से हमें .28 डॉलर दान दिया है, हम सिद्धबली न्‍य्‍ूज परिवार की ओर से उनका आभार व्‍यक्‍त करते हैं।

इस एक साल के सफर में आप सभी सुधी पाठक और दर्शकों का असीम प्‍यार और आशिर्वाद मिला, जिसके कारण आज हम इस मुकाम पर पहुंच पाएं हैं। इसके लिए हम आपके तहे दिल से आभारी हैं। इस एक साल में न्‍यूज चैनल ने अपनी विश्‍वसनीय खबरों के कारण 1 लाख 16 हजार दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई। 4 हजार 400 घंटे तक लोगों ने खबरों को देखा। जबकि 1 हजार 588 लोगों ने चैनल को सब्‍सक्राइब किया है। यू-ट़यूब ने भी बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए चैनल को मॉनिटाइज किया है। वहीं न्‍यूज पोर्टल ने करीब‍ 90 हजार लोगों तक अपनी पहुंच बनाई वर्तमान 9 हजार से अधिक लोग देश ही नहीं विदेशों में भी प्रतिदिन पोर्टल में प्रकाशित समाचारों को पढ़ रहे हैं।

आप सभी का स्‍नेह और आशिर्वाद इसी प्रकार मिलता रहा तो हम इसी प्रकार आपकी सेवा में लगातार तत्‍पर रहेंगे। समाचार की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कृपया 9411340550 मोबाइल नंबर पर अपने सुझाव भेज सकते हैं। चैनल को सब्‍सक्राइब करने के लिए यू-ट्यूब में Sidhbali News पर जाकर सब्‍सक्राइब कर सकते हैं। आपका धन्‍यवाद ।

 

नरेश थपलियाल

प्रधान संपादक, सिद्धबली न्‍यूज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!