भारत की जानो प्रतियोगिता में ज्ञान भारती स्कूल के निमेश व कनिका तिवारी ने बाजी मारी

भारत विकास परिषद कोटद्वार ने आयोजित की भारत को जानो अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिता 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सम्पन्न हुआ।  जिसमे सीनियर वर्ग मे ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के निमेश व कनिका तिवारी तथा जूनियर वर्ग मे श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल की सृष्टि रावत व आयुष प्रथम रहे।

संयोजक गोपाल बंसल ने उक्त प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की जानकारी देते हुए बताया कि इस चरण नगरस्तरीय मे नगर क्षेत्र की 23 स्कूलो के लगभग 78 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया । उन्होने बताया कि प्रथम चरण विघालय स्तर मे लगभग 1979 बच्चो ने भाग लिया था । उन्होने बताया कि दोनो वर्गो मे प्रथम आने वाली टीम प्रान्तीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी । इस चरण को सम्पन्न कराने मे हरीश मैन्दोला का विशेष सहयोग रहा।

जूनियर वर्ग मेंप्र थम- श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल काशीरामपुर- सृष्टि रावत कक्षा-8 व आयुष कक्षा- 7 द्वितीय– बाल शिक्षा निकेतन – रिमझिम कक्षा-8 व अलिफा कक्षा- 8, तृतीय– हिमालय एकेडमी — मुस्कान अंसारी कक्षा–8 व मिस्वा कक्षा- 8।

सीनियर वर्ग मेंप्रथम– ज्ञानभारती पब्लिक स्कूल– निमेश  कक्षा-9 व कनिका तिवारी कक्षा– 11, द्वितीय — टी सी जी पब्लिक स्कूल–अर्चिता काला कक्षा- 9 व अक्षित भारद्वाज कक्षा- 12, तृतीय– राजकीय कन्या इण्टर कालेज– प्रिंयाशी कपटियाल कक्षा- 12 व दीपिका कक्षा – 12, जबकि आर्दश पब्लिक स्कूल-अंजलि ट्रिकी कक्षा-9 व अमन सिंह कक्षा–9 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, संयोजक गोपाल बंसल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, बीना मित्तल, मनोज नैथानी , सेवकराम मानुजा , राकेश वर्मा ,हरीश मैन्दोला इत्यादि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!