रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक में आयोजित किया गया समारोह
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर पदमपुर मोटाढाक में परिषदीय हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के 37 मेघावी छात्र-छात्राओं के माता को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीतू रावत धर्मपत्नी दिलीप सिंह रावत विधायक लैंसडाउन विधानसभा तथा विद्यालय की संरक्षक एवं संस्थापक विष्णु कुमार अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता नीतू रावत जी ने भैया/ बहनों की मेहनत एवं उपलब्धि के पीछे उनकी माताओ के योगदान की सराहना की गई तथा विद्यालय के संरक्षक विष्णु कुमार अग्रवाल जी ने भी विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह द्वारा भैया बहनों के इस उपलब्धि के लिए भैया/ बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी की कड़ी मेहनत से अपना विधालय दुगडा ब्लॉक में द्वितीय स्थान पर रहा । तथा आगामी बोर्ड परीक्षार्थियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए अपने आगामी परीक्षा परिणाम को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आचार्य अशोक कुमार द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाएं एवं अभिभावक तथा कक्षा दशम से द्वादश तक के भैया बहनों द्वारा प्रतिभा किया गया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।