छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, मालदेवता और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में आज मतदान होगा। सभी कॉलेज प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य वीसी पांडेय ने बताया है कि उनके यहां छह बूथ बनाए गए हैं। 1708 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। वोटिंग सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना शुरू होगी।
एमकेपी की मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना शुक्ला ने बताया कि 1866 छात्राएं सात नवंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगी। सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली वोटिंग प्रक्रिया दोपहर एक बजे तक जारी रहेगी। दो बजे के बाद मतगणना शुरू होगी। दूसरी ओर, एसजीआरआर पीजी कॉलेज में दो छात्राओं और दो छात्रों के लिए कुल चार बूथ बनाए गए हैं। यहां 1411 छात्र-छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगे।