बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म का कोई प्रमोशन नहीं हुआ। ट्रेलर के बाद इसे अचानक रिलीज कर दिया गया। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला। अब ‘द लेडी किलर’ के डायरेक्टर अजय बहल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कन्फर्म किया है कि फिल्म पूरी नहीं हुई और उससे पहले ही यह सिनेमाघरों में आ गई है।
‘द लेडी किलर’ के साथ क्यों हुआ ऐसा?
फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ है। ऐसी रिपोर्ट थी कि बजट को लेकर फिल्म के बनने में देरी हुई। एक यूट्यूबर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसे अधूरा बताया। जिसके बाद अजय बहल ने कमेंट सेक्शन में लिखकर पूरी बात बताई। उन्होंने लिखा, ‘कन्फर्म करता हूं, हां यह फिल्म अधूरी है। 117 पेज की स्क्रिप्ट में 30 पेज कभी शूट ही नहीं हुए। बड़ी संख्या में कनेक्टिंग सीन, अर्जुन और भूमि का रोमांस, भूमि को शराब की लत, अर्जुन के फंसने, सबकुछ खोलने और शहर से भागने का सेंस, ये सब गायब है।’