सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के नाम रहा किड्स सॉकर कप का खिताब

भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित की गई प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में जन्ता इंटर कालेज मोटाढक के खेल मैदान में आयोजित पाँच दिवसीय अंतर विद्यालयीय फुटबॉल प्रतिगोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 10  ने प्रतिभाग किया।  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने प्रतियोगिता जीतकर किड्स सॉकर कप की कैंपेन बनी।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन बाल भारती, आर सी डी ,कॉन्वेंट, बलूनी पब्लिक स्कूल ने अपने अपने मुकाबले जीत अगले दौर में प्रवेश किया।प्रथम् सेमी फाइनल मुकाबले में कान्वेंट ने बलूनी पब्लिक स्कूल से 1- 0 के अंतर से मुकाबला जीत फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल आर०सी०डी ने 1- 0 से बाल भारती को परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।

फ़ाइनल मुकाबला कॉन्वेंट और बाल भारती के बीच खेला गया । मैच का फुटबॉल कोच  महेन्द्र रावत एवं पूर्व हॉकी कोच  कीर्ती गुसाईं ने खिलाड़िओं से परिचय प्राप्त कर किया।  निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बेहतर प्रदर्शन के कारण खेल बराबरी पर रहा। अतिरिक्त समय में कॉन्वेंट के स्वास्तिक ने गोल दाग़ कर कान्वेंट स्कूल को अजय बढ़त दिला दी। निर्णायक की अंतिम सीटी के पश्चात दोनो ही टीमों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुये हाथ मिलाये और एक दूसरे के खेल को सराहा।

मुख्य अतिथि  दीपक रावत प्रधानचार्य इंटर कॉलेज लियाखाल एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय थल सेना में कार्यरत श्री सोनम नैथानी जी ने टीम को उपविजेता एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!