– शैक्षिणिक भ्रमण के तहत छात्र छात्राओं ने सीखे मॉक्टेल, सैंडविच और सूप मेकिंग के गुर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से शैक्षणिक भ्रमण और करयिर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल पदमपुर कोटद्वार के 120 छात्र छात्राओं ने कॉलेज का भ्रमण किया।
सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के साथ सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राएं आईएचएमएस कालेज में पहुंचे। कालेज के सभागार में कालेज के सीनियर एसिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह जगवान ने छात्र छात्राओं को बरहवीं के बाद उनके भविष्य के लिए विभिन्न रोजगार परक कोर्स की जानकारी दी। उन्होंने आईएचएमएस कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ साइंस इन इनफॉरमेशन टैक्नालॉजी (बीएससी-आईटी), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) और सीएचएम कोर्स सहित अन्य कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोर्सों को करने के बाद छात्र-छात्राएं विभिन्न सरकारी समेत स्वदेशी व विदेशी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
इसके बाद कोलेज के जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल ने छात्र छात्राओं को जीवन में कामयाब होने के टिप्स देकर उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि अगर बच्चों में जिज्ञासा के साथ सीखने की ललक हो तो उन्हें जीवन में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। कालेज के सीनियर असिस्टेंट प्रेफेसर आशुतोश घर द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया। इसके बाद होटल मैनेजमेंट विभगाध्यक्ष पंकज कुकरेती के सानिध्य में आयोजित कार्यशाला में छात्र छात्राओं ने मॉक्टेल, सैंडविच और सूप मेनिंग के गुर सिखाए गए।