यू ट्यूबर से रंगदारी मांगने वाला आरोपी धरा गया

सौरभ जोशी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी और जान से मारने की दी थी धमकी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

हल्द्वानी। फेमस यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद को ‘लॉरेंस विश्नोई गैंग’ का सदस्य बताकर सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र भेजा था।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और ओलिविया कालोनी, हल्द्वानी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अरुण कुमार (19), निवासी थानपुर, बिसौली, बदायूं (उप्र) है।

आरोपी पहले जिला मोहाली के जिरकपुर स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, लेकिन अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी की मांग की। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते अरुण पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *