विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने किया अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन

बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटढाक में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया

विज्ञान प्रदर्शनी को तीन वर्गों में बांटा गया सब जूनियर जिसमें कक्षा एक से पांच तक ,जूनियर कक्षा 6 से 8 तक और सीनियर कक्षा 9 से 12 तक के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर वर्ग में वालकिनो माडल प्रथम , वातावरण परत माडल द्वितीय ,मानव कंकाल माडल तृतीय रहे ।।

तथा जूनियर वर्ग में वाशिंग मशीन मॉडल को तृतीय स्थान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को द्वितीय स्थान ,डीसी से एसी कन्वर्टर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में अल्ट्रासोनिक रडार को प्रथम स्थान, माडन टाउन द्वितीय स्थान ,तथा थर्मल पावर प्लांट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।निर्णायक मंडल में भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता सोनम रावत (जीव विज्ञान ) आकांक्षा धूलिया (रसायन विज्ञान )तथा ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रवक्ता प्रियंका शर्मा (भौतिक विज्ञान ) थे। सर्वप्रथम विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि कैलाश पांडे प्रवक्ता इंटर कॉलेज मोटाढाक , विद्यालय के प्रधानाचार्य  गिरिराज सिंह रावत, निर्णायक मंडल में सोनम रावत आकांक्षा धूलिया, प्रियंका शर्मा के संयुक्त रूप से दीप प्रजनन कर हुआ। मुख्य अतिथि  कैलाश पांडे जी ने इस तरीके की विज्ञान प्रदर्शनी को छात्रों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए आवश्यक बताया, यही बच्चे भविष्य में वैज्ञानिक बनने की ओर अग्रसर होते हैं और अपनी जिज्ञासा प्रवृत्ति के कारण आविष्कारों को जन्म देते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में मंच का संचालन एकता नौटियाल प्रवक्ता बायोलॉजी के द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय की उपप्रधानाचार्या  सरोजनी रावत कोर्डिनेटर  हिमानी रावत व समस्त अध्यापक , शिक्षकगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *