बच्चों के अधिकारों पर डैफोडिल्स विद्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान मे डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल देवरामपुर कोटद्वार में बाल अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को बाल अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित कुमार चंद (बीईओ, दुगड्डा), भारत भूषण (लेक्चरर, डाइट), शिवानी (इंचार्ज, सीडीपीओ दुगड्डा), विमल ध्यानी (बाल कल्याण समिति सदस्य), दीपक रावत (पीएलवी, डीएलएसए), विजयलक्ष्मी (सुपरिंटेंडेंट), गुरप्रीत कौर (मनोवैज्ञानिक) ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और जागरूकता पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा, और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। अतिथियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट और वाइस प्रिंसिपल अनिल बिंजोला ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अंत में सभी ने बाल अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।