बलूनी और हैप्पी होम स्कूल ने जीते कब्बड्डी मैच

डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में बाल दिवस के सुअवसर पर दिवसीय अंतर – विद्यालयी बालिका(कनिष्ठ एवं वरिष्ठ)वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोटद्वार शहर के लगभग 22 विद्यालयों की कबड्डी टीम ने प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट के द्वारा मुख्य अतिथि  सुमन कोटनाला (मंडी समिति अध्यक्ष)एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता कोटनाला का एनसीसी बैंड की धुन के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय की पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने मुख्य अतिथि श्री सुमन कोटनाला को पुष्प गुच्छ एवं शारीरिक शिक्षक अजय कुमार व्यास ने शाल पहनाकर उनका सम्मान कर आभार प्रकट किया।

प्रतियोगिता का आरंभ दीप प्रज्वलन और मंत्र उच्चारण के साथ किया गया । तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए सभी को अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत खेल के आरंभ की घोषणा की गई। विद्यालय की स्पोर्ट्स कप्तान महक रावत ने सभी टीम के प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। इसके बाद टीमों से परिचय कराते हुए खेल का आगाज किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के तहत पहला मैच स्कॉलर्स अकैडमी और बलूनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की ।डेफोडिल और नवयुग के मध्य खेले गए मैच में नवयुग ने जीत हासिल की। आरसीडी एवं एमकेवीएन के मध्य खेले गए मैच में एमकेवीएन की टीम विजयी रही। डीएवी की ए टीम का मुकाबला बालभारती के मध्य हुआ जिसमें डीएवी की ए टीम ने जीत हासिल की। आरपी का मुकाबला डीएवी की बी टीम से हुआ जिसमें डीएवी की बी टीम का दबदबा रहा। एसजीआरआर और ज्ञान भारती के बीच हुए मुकाबले में एसजीआरआर ने जीत हासिल की। एवीएन तथा एमवीएम के मध्य खेले गए मैच में एवीएन ने जीत दर्ज की। हैप्पी होम एवं हेरिटेज के मध्य खेले गए मैच में हैप्पी होम ने जीत दर्ज की।

वही अंडर 14 की कबड्डी प्रतियोगिता के तहत क्रैडल और हेरिटेज के मध्य हुए मुकाबले में क्रैडल, नवयुग एवं एसजीआरआर के मध्य हुए मुकाबले में एसजीआरआर, डेफोडिल एवं डीएवी के मध्य हुई मुकाबला में डीएवी, एमकेवीएन एवं राइजिंग सन के मध्य हुए मुकाबले में एमकेवीएन, क्रेडिल एवं बलूनी पब्लिक स्कूल के मध्य हुए मुकाबले में बलूनी पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। शेष प्रतियोगिताएं कल आयोजित की जाएंगी।

प्रथम दिवस के खेल समापन के अवसर पर चंद्र मोहन जुयाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन  मीनाक्षी भाटिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, कोटद्वार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *